­

ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन


ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन
तुझ पे दिल कुरबान
तू ही मेरी आरजू़, तू ही मेरी आबरू
तू ही मेरी जान
तेरे दामन से जो आए
उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस जुबाँ को
जिसपे आए तेरा नाम
सबसे प्यारी सुबह तेरी
सबसे रंगी तेरी शाम
तुझ पे दिल कुरबान
माँ का दिल बनके कभी
सीने से लग जाता है तू
और कभी नन्हीं-सी बेटी
बन के याद आता है तू
जितना याद आता है मुझको
उतना तड़पाता है तू
तुझ पे दिल कुरबान
छोड़ कर तेरी ज़मीं को
दूर आ पहुँचे हैं हम
फिर भी है ये ही तमन्ना
तेरे ज़र्रों की कसम
हम जहाँ पैदा हुए उस
जगह पे ही निकले दम
तुझ पे दिल कुरबान

Click here

SEPTEMBER BATCH TEST RESULT



सितम्बर बैच का टेस्ट पेपर सफलतापूर्वक हो चूका है |



जिसका परिणाम 15/10/2019 (मंगलवार) को बताया जायेगा |


SEPTEMBER BATCH TEST PAPER


सभी लर्नर का एग्जाम 13/10/2019 (रविवार )  को होगा |
समय :-

सुबह 09:00  बजे वाले बैच का टेस्ट  सुबह 10:00  बजे |

दोपहर 02:00 बजे वाले बैच का टेस्ट सुबह 11:30   बजे |

           

Click here 

सितम्बर बैच का टेस्ट ऑनलाइन होगा | जिसका लिंक टेस्ट के कुछ मिनट पहले इसी पोस्ट में पब्लिश किया जायेगा |

MOBILE LOCATION TRACKING TRICKS



मोबाइल ट्रैक करने के लिए आवश्यक बाते :-
 
    जिस  फ़ोन को आप ट्रैक करना चाहते है उसमे E-MAIL ID लॉग इन होना चाहिए जिसका पासवर्ड आप जानते हो और उस फ़ोन में इन्टरनेट कनेक्ट होना चाहिए |
    क्लिक हेयर पर क्लिक करे और जिस फ़ोन को आप ट्रैक करना चाहते है  उसका ईमेल लॉग इन करे ||

CLICK HERE


google indic




इंग्लिश से हिंदी लिखने वाला सॉफ्टवेयर जिसका नाम google indic होता है।


गूगल इंडिक टूल अब गूगल की OFFICIAL वेबसाइट पर नहीं मिलता इस लिए मैं आपको इसकी ड्राइव लिंक दे रहा हूँ तो आप CLICK HERE पर क्लिक करके डाउनलोड कार लो 
जो zip फ़ाइल में पासवर्ड प्रोटेक्टेड है।
पासवर्ड के लिए 8709962983 पे संपर्क करे।